Thursday 21 August 2014

इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित फिल्म पर लगी रोक


इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित फिल्म पर लगी रोक

===================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (नई दिल्ली) दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित विवादित फिल्म 'कौम दे हीरे' की रिलीज पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने रोक लगा दी है। यह फिल्म आज रिलीज होने वाली थी। इसमें कथित रूप से इंदिरा गांधी के हत्यारों को हीरो की तरह दिखाया गया है। बताया जाता है कि सेंसर बोर्ड के निलंबित सीईओ राकेश कुमार ने फिल्म को एक लाख रपए लेकर रिलीज कर दिया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है। खुफिया ब्यूरो के मुताबिक इससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। कांग्रेस का कहना था, 'फिल्म में इंदिरा गांधी के हत्यारों की तारीफ की गई है।' फिल्म इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले उनके बॉडीगार्ड बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पर बनाई गई है। भाजपा ने भी फिल्म पर रोक लगानी की मांग की है। विदेशों में यह पहले ही रिलीज हो चुकी है।
फिल्म पर राजनीति भी जारी है। अकाली दल के मनजीत सिंह जीके ने कहा, 'मैंने ये फिल्म नहीं देखी है। लेकिन मैं कांग्रेस के मित्रों से पूछना चाहता हूं कि जिन लोगों ने इंदिरा गांधी को मारा उनको फांसी पर लटका दिया। लेकिन इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कितने निर्दोष लोगों को मारा उसका इंसाफ कब होगा। कांग्रेस वाले माफी मांगे, कानून को काम करने देंगे तो ऐसी फिल्म कोई नहीं बनाएगा।'
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि फिल्म रिलीज होने से देश के अंदर एक अहसास पैदा होगा, जिससे लोगों के बीच विश्वास होगा कि आप गलती करें और लोग उसकी तारीफ करेंगे। एनसीपी नेता माजिद मेनन ने कहा कि उस घटना को दोबारा उजागर करना देश के लिए ठीक नहीं है। पंजाबी भाइयों को भ़डकाऊ फिल्म नहीं बनानी चाहिए।

फिल्म समीक्षा : "सिंघम रिटर्न्स"

फिल्म  समीक्षा : "सिंघम रिटर्न्स" 
=====================
फिल्म समीक्षक : अजय शास्त्री 
Email: editorbcr@gmail.com
===================
प्रमुख कलाकार: अजय देवगन, करीना कपूर और अमोल गुप्‍ते।
निर्देशक: रोहित शेट्टी
संगीतकार: जीत गांगुली, अंकित तिवारी, यो यो हनी सिंह और मीत ब्रदर्स अंजान।
रेटिंग : तीन स्टार  
अवधि-142 मिनट


बीसीआर (नई दिल्ली) तीन सालों के बाद रोहित शेट्टी एक बार फिर 'सिंघम रिटर्न्‍स' में बाजीराव सिंघम को लेकर आए हैं। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जैसा कि आप रोहित शेट्टी की हर फिल्म में देखते हो, फिल्म में इस बार बाजीराव सिंघम मुंबई आ गया है। उसकी पदोन्नति हो गई है। अब वह डीसीपी है, लेकिन उसका गुस्सा, तेवर और समाज को दुरुस्त करने का अभिक्रम कम नहीं हुआ है, मगर वो दहाड़ जो फिल्म सिंघम में नजर आई थी वो देखने को नहीं मिली. प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वच्छ राजनीति के गुरु दोनों उस पर भरोसा करते हैं। इस बार उसके सामने धर्म की आड़ में काले धंधों में लिप्त स्वामी जी हैं। वह उनसे सीधे टकराता है। पुलिस और सरकार उसकी मदद करते हैं। हिंदी फिल्मों का नायक हर हाल में विजयी होता है। बाजीराव सिंघम भी अपना लक्ष्य हासिल करता है।
रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्मों में उनकी कामेडी फिल्मों से अलग कोशिश रहती है। वे इन फिल्मों में सामाजिक और राजनीतिक समस्याओं को पिरोने की कोशिश करते हैं। उनकी पटकथा वास्तविक घटनाओं और समाचारों से प्रभावित होती है। लोकेशन और पृष्ठभूमि भी वास्तविक धरातल पर रहती है। उनके किरदार समाज का हिस्सा होने के साथ लार्जर दैन लाइफ और फिल्मी होते हैं। बाजीराव सिंघम की ईमानदारी सिर चढ़ कर बोलती है। रोहित शेट्टी की खास शैली है, जो हिंदी फिल्मों के पारंपरिक ढांचे में थोड़ी फेरबदल से नवीनता ला देती है। पूरा ध्यान नायक पर रहता है। बाकी किरदार उसी के सपोर्ट या विरोध में खड़े रहते हैं। 'सिंघम रिटर्न्‍स' में खलनायक बदल गए हैं। इस बार धर्म, काला धन और मौकापरस्त राजनीति एवं ढोंगी साधु के गठजोड़ से समाज में फैल रहे भ्रष्टाचार से बाजीराव सिंघम का माथा सटकता है। वह जांबाज पुलिस अधिकारी है। अपनी युक्ति से वह इस गठजोड़ की तह तक पहुंचता है, लेकिन उसे सतह पर लाने में नाकामयाब होने पर वह कानून के दायरे से बाहर निकलने में संकोच नहीं करता, जबकि कुछ समय पहले वह मीडिया को सलाह दे रहा होता है कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों से पहले वे फैसले नहीं दें।
'सिंघम रिटर्न्‍स' में आम दर्शकों की पसंद और लोकप्रियता का पूरा खयाल रखा गया है। हालांकि इसी कोशिश में जबरन गाने भी डाले गए हैं, जो फिल्म की गति को रोकते हैं। हीरो है तो हीरोइन भी होनी चाहिए और फिर उन दोनों का रोमैंटिक ट्रैक भी होना चाहिए। इस अनिवार्यता से फिल्म का प्रभाव कम होता है। बाजीराव सिंघम और अवनी की प्रेम कहानी का कुछ समझ नहीं आया. 
'सिंघम रिटर्न्‍स' में बाजीराव सिंघम मुंबई पुलिस का अधिकारी है। उसके बहाने पुलिस की छवि को बेहतर बनाने की कोशिश की गयी है। सिर्फ 47 हजार पुलिसकर्मी शहर के सवा करोड़ नागरिकों की सुरक्षा के लिए भागदौड़ करते हैं। उनकी जिंदगी नाटकीय हो चुकी है। यह फिल्म सिस्टम पर भी सवाल खड़ा करती है, क्या हमारा सिस्टम इतना कमजोर है जो सभी पुलिस वालों को इस तरह का कदम उठाना पड़ता है ? 
अजय देवगन द्वारा लिखी और रची गई 'सिंघम रिटर्न्‍स' उनकी छवि और खूबियों का इस्तेमाल तो किया है लेकिन इस बार वे अपनी गर्जना, एक्शन और द्वंद्व जाहिर करने में असफल रहे हैं। अमोल गुप्ते और जाकिर हुसैन के किरदारों की सीमाएं हैं। फिर भी वे निराश नहीं करते। करीना कपूर के हिस्से जो आया है, उसे उन्होंने ईमानदारी से निभा दिया है। 'सिंघम रिटर्न्‍स' में मारधाड़ और गोलीबारी ज्यादा है। खासकर उनकी आवाज ज्यादा और ऊंची है। मेरी तरफ से इस फिल्म को ३ स्टार।

बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री, हीमेन अभिनेता धर्मेन्द्र, अभिनेता गुरचरण सिंह, अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के साथ

बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री, हीमेन अभिनेता धर्मेन्द्र, अभिनेता गुरचरण सिंह, अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के साथ फिल्म "डबल दी ट्रबल" के प्रमोशन के वक़्त फिल्म की समस्त टीम को फिल्म सफलता की बधाई देते हुए और समस्त टीम का इंटरव्यू लेते हुए 





प्रकाशक व संपादक अजय शास्त्री को "बेस्ट पत्रकारिता" से सम्मानित किया गया

राजीव गांधी के जन्मदिवस पर "अखिल भारतीय युवा शक्ति फाउंडेशन" द्वारा मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत प्रकाशक व संपादक अजय शास्त्री को "बेस्ट पत्रकारिता" से सम्मानित किया गया

इमरान हाश्मी चले सलमान की राह पर


बीसीआर (नई दिल्ली ) इमरान हाश्मी फ़िलहाल अपने फिल्म्स को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है पर इस व्यस्त  ​शेडूल से टाइम निकाल कर इमरान हाश्मी बच्चों के लिए  वाडिया अस्पताल पहुंचे वे वहा बच्चो के आर्ट कैंप के लिए आये थे यह आर्ट कैंप  रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन ने आयोजित किया था इस फाउंडेशन को सलमान खान भी समर्थन है। 
​इस कैंप में जब इमरान पहुंचे तो उन्हें देख बच्चे बहुत उत्साही होगये वे काफी खुश थे क्यूंकि इमरान उनके साथ थे।  इमरान ने बच्चो के साथ बहुत कीमती समय व्यथित किया और साथ ही बच्चो को उनके कलाकारी के लिए प्रोहत्साहन दिया जहा बच्चे अपने आप को सवार सकते है , इमरान मौजूद ही नहीं रहे बल्कि उन्होंने इस आर्ट कैंप में हिस्सा लिया तथा एक पेंटिंग भी बनायीं जो की उनके लिए एक अविस्मरणीय पल रहा।  ​

बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री व गिप्पी ग्रेवाल फिल्म "डबल दी ट्रबल" के प्रमोशन के वक़्त


बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री व गिप्पी ग्रेवाल फिल्म "डबल दी ट्रबल" के प्रमोशन के वक़्त फिल्म की समस्त टीम को फिल्म सफलता की बधाई देते हुए

बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री, अभिनेता गुरचरण सिंह के साथ

बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री, अभिनेता गुरचरण सिंह के साथ फिल्म "डबल दी ट्रबल" के प्रमोशन के वक़्त फिल्म की समस्त टीम को फिल्म सफलता की बधाई देते हुए