Thursday 25 September 2014

फिल्म निर्माता पर फिल्म में काम देने के बहाने मॉडलों के यौन शोषण का आरोप

फिल्म निर्माता पर फिल्म में काम देने के बहाने मॉडलों के यौन शोषण का आरोप
=======================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=======================
बीसीआर (कोलकाता) असम की रहने वाली दो मॉडलों ने खुद को प्रोड्यूसर बताने वाले जय चिमनलाल देसाई नाम के शख्स पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 'जय चिमनलाल ने इनमें से एक मॉडल को एक टेलीफिल्म में रोल के लिए एग्रीमेंट साइन कराने और 11 हजार रुपए एडवांस देने के लिए एक होटल में बुलाया था। शिकायत करने वाली मॉडल ने बताया कि वह अपनी एक मॉडल दोस्त के साथ बालीगंज स्थित उस होटल में पहुंची। चिमनलाल ने दोनों मॉडलों से अपने साथ रात बिताने को कहा। जब इन दोनों मॉडलों ने उसका विरोध किया तो उसने दोनों का यौन उत्पीडऩ किया।'
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया। चिमनलाल को 26 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मूलरूप से असम की रहने वाली यह दोनों मॉडल कोलकाता में अपने रिश्तेदारों के साथ रहती हैं। बताया जाता है कि आरोपी मुंबई के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस से जुड़ा हुआ है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चिमनलाल ने इस तरह और कितनी लड़कियों को अपने झांसे में फंसाने की कोशिश की है।

जागरण फिल्‍म फेस्टिवल: आशा पारेख को दिया जाएगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

जागरण फिल्‍म फेस्टिवल: आशा पारेख को दिया जाएगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 
=====================
अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (मुंबई) गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा आशा पारेख को पांचवें जागरण फिल्म समारोह के अंतिम दिन रविवार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
पांचवें और छठे दशक में बतौर अभिनेत्री आशा पारेख ने अपनी फिल्मों के जरिए खूब धूम मचाई थी। पिछले साल यह सम्मान 'भारत कुमार' के तौर पर लोकप्रिय अभिनेता मनोज कुमार को दिया गया था। समारोह के अधिकारियों के मुताबिक, आशा पारेख के नाम की घोषषणा करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने हिदी फिल्मों का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'दिल दे के देखो' से फिल्म जगत में धमाकेदार दस्तक दी थी। उनकी यादगार फिल्मों में 'कटी पतंग', 'तीसरी मंजिल' और 'कारवां' शामिल हैं।
वर्ष 1992 में आशा पारेख को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। 1995 में उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था। अब उन्होंने अपना सारा ध्यान छोटे पर्दे पर केंद्रित कर दिया है।

बॉलीवुड से दूर हो जाएगा अमिताभ का बेटा ?

बॉलीवुड से दूर हो जाएगा अमिताभ का बेटा ?
===================
अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (मुंबई) अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने कैरियर को लेकर बहुत गंभीर हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में पिटी थीं और ‘धूम-3’ का क्रेडिट आमिर खान के हिस्से चला गया था। अब ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी एक टीम है, जिसे शाहरुख खान लीड कर रहे हैं। 
अतः समझा जा सकता है कि अभिषेक कितने नोटिस किए जाएंगे। ऐसे में पता चला है कि जूनियर बी अब साउथ में किस्मत आजमाना चाहते हैं। उनकी कुछ तमिल निर्देशकों से बातचीत चल रही है। अच्छी स्क्रिप्ट मिल गई तो समझो काम हो गया।

ऋतिक की दीवानगी ने बना दिया लुटेरा

ऋतिक की दीवानगी ने बना दिया लुटेरा
=======================
अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=======================
मैं बेहतरीन डांसर बनना चाहता हूं: गैंग लीडर
=======================
बीसीआर (ग़ाज़ियाबाद) गाजियाबाद में कविनगर पुलिस ने बंद घरों में निशाना बनाने वाले गैंग के चार चोरों को पकड़ा है। ये लोग चोरी के जेवरों को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखते थे। 14 वर्षीय गैंग सरगना बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जैसा डांस सीखने और रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए चोर बन गया।
यह दिल्ली में एक अकादमी में डांस सीख रहा था। हेयर कटिंग और ब्रांडेड कपड़ों पर हजारों खर्च करता था। यह गैंग अब तक 25 से ज्यादा वारदात कर चुका है। पुलिस ने पांच वारदातों का खुलासा करते हुए सोने के जेवर और नगदी बरामद की है।
कविनगर एसएचओ अवनीश गौतम ने बताया कि पकड़े गए चोरों में सूरज चौधरी संजयनगर , बुलंदशहर निवासी विनीत राजनगर और पिंटू रईसपुर में रहता है। तीनों 5वीं से 8वीं तक पढ़े हैं। दिन में दुकानों पर काम करते हैं और रात में बंद घरों में चोरी करते हैं। गैंग का 14 वर्षीय लीडर संजयनगर में एन-ब्लाक में रहता है।
इनके पास से दो हजार रुपये, सोने का लाकेट, कड़ा, दो चाकू और दो आला नकब बरामद किए हैं। गैंग ने 16 जून को संजयनगर में अनिल त्यागी, 27 को राजनगर में सुचि शर्मा, 20 अगस्त राजनगर में विजय कुमार, दो सितंबर को संजय नगर और 12 सितंबर को शास्त्री नगर में चोरी की थीं।
इस दौरान लाखों के जेवर और नगदी पार की थी। चोरी का माल मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखते थे। एसएचओ ने बताया कि ये चारों पहले भी जेल जा चुके हैं। तीन को डासना जेल और नाबालिग सरगना को बाल सुधार गृह मेरठ भेजा गया है। इस गैंग का सदस्य टारजन भागा हुआ है।
बकौल एसएचओ, नाबालिग गैंग लीडर ने बताया कि वह ऋतिक रोशन की तरह बेहतरीन डांसर बनना चाहता है। टीवी पर डांस रियलिटी शो में आने की भी उसकी ख्वाहिश है। इसीलिए पिछले कई महीनों से वह दिल्ली में डांस सीख रहा था।

डायरेक्टर कबीर खान ने सलमान के बारे में किया बड़ा खुलासा

डायरेक्टर कबीर खान ने सलमान के बारे में किया बड़ा खुलासा
======================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
======================
बीसीआर (मुंबई) बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक कबीर खान अभिनेता सलमान खान की लेटलतीफी से परेशान है। लेटलतीफी का दर्द बुधवार रात गुड़गांव के होटल वेस्टिन में पहुंचे वॉच वर्ल्ड अवार्ड के दौरान झलका।
जब उनसे ‘एक था टाइगर’ के दौरान सलमान खान का अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सलमान दबंग स्टाइल में काम करते हैं। निर्देशक की बात को ज्यादा तवज्जो नहीं देते है। अधिकतर समय सेट पर लेट आते हैं।
बता दें कि कबीर खान ने साल 2012 में सलमान को लेकर ‘एक था टाइगर’ बनाई थी। कबीर एक बार फिर से सलमान को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। हालांकि कबीर खान एक बार फिर सलमान के तौर-तरीकों और उनके दंबंग अंदाज के चलते परेशान हैं।
सलमान खान को लेकर कबीर जो ‌फिल्म बना रहे हैं उसका नाम ‘बजरंगी भाइजान’ रखा गया है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर से शुरू की जाएगी।
कबीर खान कहते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और कश्मीर में की जाएगी। सलमान पूरी तरह से एक अलग अवतार में नजर आएंगे।
कहानी बिलकुल आज के समय पर बनी हुई है। फिल्म का बैकग्राउंड लार्जर दैन लाइफ बेस्ड है और साथ ही में एक अच्छी स्टोरी भी है। हालांकि फिल्म की कहानी के बारे में कुछ भी नहीं कहा।
फिल्म के नाम से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान एक बार फिर दबंग स्टाइल में पर्दे पर नजर आएंगे।

अकबर बीरबल के साथ "शाही" नवरात्रि उत्सव का आनंद उठायें

अकबर बीरबल के साथ "शाही" नवरात्रि उत्सव का आनंद उठायें 
==============================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email:Editorbcr@gmail.com
======================
बीसीआर (इंदौर) हास्य के लिये भारत के वन स्टाॅप गंतव्य - बिग मैजिक के ऐतिहासिक काॅमेडी अकबर बीरबल में गुरूवार 25 और शुक्रवार 26 सितंबर को नवरात्रि का जष्न काफी धूम-धाम के साथ मनाया जायेगा। चैनल के हंसी से भरपूर कंटेंट की पेशकश करने के वादे पर खरा उतरते हुये शो द्वारा मौज-मस्ती एवं मनोरंजन के साथ त्योहार का जष्न मनाया जायेगा, जो कि हिन्दी भाषी प्रसंशकों, युवाओं एवं बच्चों, दोनों को निष्चित रूप से पसंद आयेगा। 
नवरात्रि के अवसर पर रानी साहिबा ने राज्य में डांडिया की प्रतियोगिता की घोषणा की है, जो कि हर किसी को त्योहारों के जष्न में डुबो देगा। पूरा महल जष्न के माहौल में सराबोर है। सभी लोगों ने पारम्परिक परिधान पहन रखे हैं और ड्रम एवं ढ़ोलक की खूबसूरत संगीत पर डांस कर रहे हैं। शासक के लिये डांस की विशेष क्लास की व्यवस्था की गई है, हालांकि, स्थितियां नियोजित तरीके से नहीं हैं और इससे महल में काफी शोर-गुल मच गया है। ऐसे में प्रशंषकों के सामने हंसी से लोट-पोट कर देने वाले कई पल आयेंगे, उन्हें इस फेस्टिव स्पेशल का आनंद उठाने का मौका देंगे। 
भारत के पहले ऐतिहासिक काॅमेडी हर मुष्किल का हल-अकबर बीरबल में सर्वश्रष्ठ काॅमेडी और टेलीविजन मनोरंजन का समावेश किया गया है।  इसे दर्षकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है और प्रषंसकों से यह ढ़ेरों तारीफ बटोर रहा है। इसमें बचपन की सबसे पसंदीदा लोककथाओं को तरोताजगीपूर्ण काॅमेडी अवतार में प्रस्तुत किया जाता है। कीकू शारदा, डेलनाज इरानी, विषाल कोटियान और किष्वर मर्चेंट जैसे बेहतरीन कलाकार शो में प्रमुख भूमिकायें निभा रहे हैं। 
हंसी के डबल डोज का आनंद उठाने के लिये तैयार हो जायें, गुरूवार और शुक्रवार 25 एवं 26 सितंबर 2014 को रात 9 बजे सिर्फ बिग मैजिक पर.

फिल्म "दशा, द फेट" का फर्स्ट शेड्यूल पूरा

फिल्म "दशा, द फेट" का फर्स्ट शेड्यूल पूरा 
====================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.Com
====================
बीसीआर (नई दिल्ली) फिल्म "दशा, द फेट" का फर्स्ट शेडूल दिल्ली के अलग अलग स्थानों पर पूरा किया गया. इस फिल्म का निर्देशन राकेश कुमार यादव कर रहे है, फिल्म की निर्माता मिस रिम्पी चौहान व अभिमन्यु है. निर्माता ने बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म का अगला शेड्यूल उत्तराखंड की वादियों में फिल्माया जायेगा, फिल्म कि शूटिंग आगामी एक अक्टूबर से उत्तराखंड के नैनीताल, भीमताल, हल्द्वानी व रुद्रपुर में की जाएगी. निर्देशक राकेश कुमार यादव के अनुसार ये एक हॉरर फिल्म है, जिसमे दर्शकों को बेहतरीन कहानी के साथ-साथ उम्दा कॉमेडी एवं ज़बरदस्त रोमांचक दृश्य देखने को मिलेंगे, कुल मिलकर यह फिल्म डर, रोमांस, और एक्शन का मिला जुला कॉम्बो है. निर्माता मिस रिम्पी ने बताया कि फिल्म के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, हॉलीवुड स्टाइल में बनने वाली इस फिल्म में आज के परिवेश को ध्यान में रखते हुए तीन गीत भी है, जो फिल्म देखने वालों का भरपूर मनोरंजन करेंगे, अनेक विरोधाभाषों से गुजरती यह फिल्म अंत में समाज को एक मैसेज भी देती है कि मनुष्य कितना भी उपाए कर ले लेकिन कालचक्र कि दशा उसे वही ले आती है जहाँ से वह चला था. इस फिल्म में वो सब कुछ है जो एक फिल्म में होना चाहिए, यह फिल्म दर्शकों को हंसाएगी भी रुलाएगी भी और डराएगी भी और उम्मीद है हिंदी सिनेमा के लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हो सकती है. फिल्म में सिनेमेटोग्राफर - शिव, कोरियोग्राफर - असलम खान, बीएफएक्स - ज़ाकिर हुसैन, पीआरओ - अजय शास्त्री, प्रोडक्शन मैनेजर - सैफ अली खान, आर्ट डायरेक्टर - किशोरीलाल, स्टील फोटोग्राफर - अजय शर्मा, कॉस्ट्यूम - राजपाल कर रहे है. सहनिर्देशक - रवेश डोगरा, रूप अग्रवाल, सुषमा भारती, संदीप अरोरा, सोहन प्रसाद है .फिल्म मंत बॉलीवुड के स्थापित कलाकारों के साथ प्रतिभावान नवोदित कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है. 

नॉएडा में एक शूटिंग के दौरान बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री व अभिनेता राजपाल यादव की खास मुलाकात

नॉएडा में एक शूटिंग के दौरान बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री व अभिनेता राजपाल यादव की खास मुलाकात