Monday 10 November 2014

बीसीआर न्यूज़ के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में बढ़ते कदम

बीसीआर न्यूज़ के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में बढ़ते कदम 



बीसीआर न्यूज़ के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में बढ़ते कदम

बीसीआर न्यूज़  के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में बढ़ते कदम 




फिल्म ‘‘पीके‘‘ के गाने ‘‘ठर्की छोकरो‘‘ की लाॅचिंग

अपनी आने वाली फिल्म ‘‘पीके‘‘ के गाने ‘‘ठर्की छोकरो‘‘ की लाॅचिंग के सिलसिले में नोएडा के स्पाईस माॅल स्थित स्पाईस सिनेमा पहुॅचे अभिनेता आमिर खान, राजकुमार हीरानी और अन्य कलाकार.
=============================================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर, Email: editorbcr@gmail.com
=============================================================

बीसीआर (अफाक खान समीर/नोएडा) डायरेक्टर राजकुमार हीरानी की आने वाली फिल्म ‘‘पीके‘‘ के पहले गाने ‘‘ठर्की छोकरो‘‘ की लाॅचिंग के सिलसिले में फिल्म के मुख्य कलाकार आमिर खान, डायरेक्टर राजकुमार हीरानी, म्यूजिक डायरेक्टर  अतुल और अजय गोगावले, गायक स्वरूप खान, और गीतकार स्वानंद किरकिरे नोएडा के ‘‘स्पाईस वल्र्ड माॅल‘‘ स्थित ‘‘स्पाईस सिनेमा‘‘ में मिडिया के समक्ष फिल्म के पहले गाने की लाॅचिंग करने पहुचें। गौरतलब है कि फिल्म पीके अगले महीने की 19 तारीख को सिनेमाघरों में रिलिज हो रही है जिसमें अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अलावा संजय दत्त भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगें।
साॅग लाॅचिंग के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेता आमिर खान ने कहा‘‘ ये फिल्म मेरे बाकी फिल्मों से बिलकुल अलग फिल्म है। फिल्म में मेरा किरदार भी बहुत हीं अलग है, इसलिए इस किरदार को निभाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी मेहनत रंग लायेगी। रही फिल्म के गाने ‘‘ठर्की छोकरों‘‘ की बात तो ये गाना काफी दिलचस्प है। गाने का म्यूजिक भी काफी अलग है और मुझे लगता ये गाना लोगों को काफी पसंद आयेगा। वहीं इस मौके पर डायरेक्टर राजकुमार हीरानी और अन्य कलाकारों ने भी फिल्म से जुड़े अपने-अपने अनुभवों को मिडिया के समक्ष जाहिर किया।
स्पाईस वल्र्ड- स्पाईस वल्र्ड माॅल नोएडा का पहला ऐसा काॅमर्षीयल लैण्ड मार्क है जहाॅ आकर लोग फिल्में देखने के साथ-साथ शाॅपिंग का भी आन्नद उठा सकते हैं। साल 2005 में स्थापित ‘‘स्पाईस वल्र्ड माॅल‘‘ नोएडा के सेक्टर 25(ए) में स्थापित हैं। शहर के इतने रिहायषी इलाके में होने के कारण यहाॅ पर मूवी लवर्स की काफी भीड़ रहती है। स्पाईस वल्र्ड माॅल का स्पाईस सिनेमा  नार्थ इंडिया के सबसे बीगेस्ट सिनेमा में से एक है। स्पाईस सिनेमा में 8 स्क्रीन्स के साथ-साथ 1800 सीटों की व्यवस्था है जहाॅ लोग बैठकर अराम से फिल्म देखने का मजा उठा सकते हैं। यहाॅ पर दिनभर में लगभग 43 फिल्मों के शो दिखाए जातें हैं।

एंग्री यंगमेन के रूप में सुधीर कमल बने "बादशाह"

एंग्री यंगमेन के रूप में सुधीर कमल बने "बादशाह"
===================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
===================

बीसीआर (कुंदन कुमार/ मुजफ्फरपुर) किसी ने सच कहा है कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, इसी कड़ी में आज के उभरते अभिनेता सुधीर कमल किसी परिचय के मोहताज नहीं है, पहली ही फिल्म से चर्चा में आये अभिनेता सुधीर कमल "बादशाह" बनकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दस्तक देने को तैयार है, बतौर अभिनेता सुधीर कमल फिल्म में एक नए स्टाइल के एक्शन करते नजर आएंगे, निर्देशक शिवा साहनी के अनुसार बाकी कलाकरों के बीच अपना अलग मुकाम बनाने में कामयाब हो पाएंगे. अच्छे व्यक्तित्व और उम्दा कलाकारी की बदौलत उनके पास दो फ़िल्में और भी है, इन दिनों सुधीर कमल फिल्म "बादशाह" की शूटिंग सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, नेपाल की विभिन्न लोकेशनों पर कर रहे है, फिल्म के पीआरओ कुंदन कुमार है.

भव्य मुहूर्त के साथ भोजपुरी फिल्म "बादशाह" की शूटिंग शुरू

भव्य मुहूर्त के साथ भोजपुरी फिल्म "बादशाह" की शूटिंग शुरू
=====================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (कुंदन कुमार/ मुजफ्फरपुर) परी फिल्म्स के बैनर टेल बन रही फिल्म "बादशाह" का भव्य मुहूर्त सिलीगुड़ी के जंगली बाबा मंदिर में धूमधाम से किया गया. मुहूर्त से पहले फिल्म के लिए सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमे फिल्म के कलाकार पत्रकारों से रूबरू हुए, "बादशाह" एक सामाजिक फिल्म है जो आजकल की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के पर आधारित है जो समाज में फैली अच्छाई और बुराई को समझ नहीं पाता. उसे बुरा अच्छा और अच्छा बुरा लगता है, जिसके कारण वह बुराईयों को दल दल में फंस जाता है, मगर वह किस तरह से इस दल दल से निकलने की कोशिश करता है और तरह से समाज में फैली बुराईयों को दूर करता है ये ही इस फिल्म का मुख्य पहलु है. निर्माता - संदीप मिश्रा, निर्देशक - शिवा साहनी, कथा-पटकथा-संवाद - राज मालतलोकर, गीतकार - पप्पू ओझा, कैमरा- विमल ढकाल, नृत्य - कमल राई व संतोष, मारधाड़- भूराज श्रेष्ठ. मुख्य कलाकार - सुधीर कमल जेनिशा के. सी., अवधेशा मिश्रा, तुलसा शर्मा, राजेश गोस्वामी, सतीश साहनी, टीकम शर्मा इत्यादि है, फिल्म के पीआरओ कुंदन कुमार है.

भोजपुरी फिल्म "विवाद" की शूटिंग शुरू

भोजपुरी फिल्म "विवाद" की शूटिंग शुरू
==========================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (कुंदन कुमार/ मुजफ्फरपुर) बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म की शूटिंग मुज़फ्फरपुर की विभिन्न लोकेशनों पर शुरू हो गयी है, इस फिल्म की कहानी अभी तक की फिल्मों हटकर एक अछूता विषय को पर्दर्शित करती है, यह फिल्म यूपी बिहार के अति पिछड़ी जाति की स्थिति और उनकी संस्कृति को दर्शाती है, पहली बार ऊँची जाति को निचली जाति के संस्कारों से सामंजस्य बैठने की वकालत करती है, यह फिल्म यथार्थ की भूमि पर बन रही है, यह फिल्म विवाद को जन्म नहीं देती, बल्कि समाधान का रास्ता दिखती है,फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले मोदी सरकार द्धारा स्वछता अभियान के तहत फिल्म के कलाकारों द्धारा साफ़ सफाई किया गया. फिल्म के निर्माता - राजेश सिंह, पारसनाथ परसाद, विनय बलमुआ है. फिल्म के प्रस्तुतकर्ता नारायण बाबा है, कार्यकारी निर्माता नीलू सिंह, कैमरामैन - विजय कुमार, लेखक-गीत-निर्देशक - कुमार विकल है. मुख्या कलाकार - राजेश सिंह, विक्रम कुमार, विजय खरे, पूनम सिंह, डॉ. श्रीकांत चक्रवर्ती, दीराज कुमार, विनय बलमुआ, सिमरन, प्रीती गुप्ता, नेहा, खुशबू, मनीष कुमार इत्यादि है, फिल्म के पीआरओ कुंदन कुमार है.