Friday 9 January 2015

अनुदामिनी ने किये 200 एपिसोड पूरे किये

अजय शास्त्री (एडिटर)  बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
====================
बीसीआर (दिल्ली) दूरदर्शन पर टीवी धारावाहिकों के बीच उच्चतम दर्शकों की संख्या वाले धारावाहिक अनुदामिनी ने अपने 200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर, अनुदामिनी की टीम ने शुक्रवार को नई दिल्ली में अपने निर्माताओं श्री राजेश कुमार जैन और श्री शलभ श्रीवास्तव की उपस्थिति के बीच इस अवसर को मनाया। राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर प्रसारित किये जाने वाले सबसे लोकप्रिय पारिवारिक धारावाहिकों में से एक माने जाने वाले अनुदामिनी ने सफलतापूर्वक उन भारतीय महिलाओं के दिलों को जीत लिया है जिन्हे घरेल ू कामों और निजी जिंदगी के बीच प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों के बावजूद हमेशा निंदा का सामना करना पड़ा है। श्री राजेश कुमार जैन जो एक होनहार फिल्म निर्माता, उद्यमी और एक हस्तशिल्प निर्यातक है,
इस टीवी धारावाहिक के निर्माता के रूप में अपनी सफल यात्रा के साथ इस अवसर पर बोलते हुए श्री जैन ने कहा, ‘‘अपने दर्शकों के प्यार और समर्थन के साथ मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अनुदामिनी के 200 एपिसोड सफतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। अनुदामिनी एक गाँव की लड़की की कहानी है जो मुंबई में आती है और अपनी शादीशुदा जिंदगी को बरकरार रखने के लिए संघर्ष करती है। उसका पति उसे अपनाने से इंकार कर देता है लेकिन वह अपने पति और उसके परिवार की बहुत अच्छे से देखभाल करती है। वह अपने पति के द्वारा अस्वीकार कर दी जाती है लेकिन वह फिर भी उसकी जीवन शैली और उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करती है। ‘‘
श्री जैन ने बताया कि कहीं न कहीं यह उन मासूम भारतीय पत्नियों की कहानी है जो अपने सभी प्रयासों के बावजूद अपने पतियों द्वारा स्वीकार नहीं की जाती और इसलिए यह कहानी व्यापक रूप से पसंद की गई है। इसी तरह से अनुदामिनी, जो इस कहानी की नायिका है, सिर्फ इसलिए अपने पति के द्वारा अस्वीकार कर दी जाती है क्योंकि उसका पति उसे अपनी जीवन शैली, भाषा और सोच के अनुसार काबिल नहीं समझता। अपनी पहचान की खोज में अनुदामिनी एक टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस शुरू करती है और दूसरी महिलाओं को भी अपनी तरह सशक्त बनाने की कोशिश करती है। भले ही वह अपने व्यवसाय में सफल होती है, पर वह एक बहू के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को कभी नहीं छोड़ती और इसलिए उसका किरदार और अधिक आकर्षक हो जाता है।
यह धारावाहिक श्री धनंजय सिंह मासूम ने लिखा है और श्री गौरव प्रेमश्री द्वारा निर्देशित है। प्रमुख अभिनेत्री सुप्रिया कुमारी इस धारावाहिक में अनुदामिनी की भूमिका निभा रही है। सुप्रिया कुमारी एक प्रसिद्ध कलाकार है जिसने कलर्स चैनल के लिए बैरी पिया और स्टार प्लस चैनल के लिए संस्कार जैसे धारावाहिक किये हैं। इस धारावाहिक में प्रमुख पुरुष का किरदार निभा रहे सचिन श्रॉफ सिर्फ विज्ञापन की दुनिया में जाने वाले व्यक्ति ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने पहले लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक तुम्हारी पाखी में भी अभिनय किया है। इस अवसर पर अफसर बिटिया फेम मालिनी नाग भी उपस्थित थी जिसने धारावाहिक में अनुदामिनी की छोटी बहन का किरदार निभाया है। इस कार्यक्रम के साथ जुड़े होने पर उसने बताया कि अफसर बिटिया में काम करने बाद अनुदामिनी में काम करके बहुत खुशी हो रही है। हालाँकि दूरदर्शन में काम करना एक चुनौती थी लेकिन मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा था। लोग देश भर में अनुदामिनी को देख रहे हैं और हमारे काम की सराहना कर रहे हैं। मैं श्री राजेश जैन का आभार व्यक्त करती हूँ जिनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं
इस धारावाहिक की स्टारकास्ट में सचिन श्रॉफ, दीपाली सहाये, नीना सिंह, शाम मलश्कर और अली हुसैन मुख्य भूमिका शामिल हैं।